बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले के कमर्धा थाना अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर तीन मंदिरों से सोने के आभूषण शनिवार देर रात चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार, महगबा में बसुली मंदिर, तारिणी मंदिर और मंगला मंदिर को लूटेरों ने निशाना बनाया। मामला आज रविवार सुबह उस समय सामने आया, जब तीनों मंदिरों के पुजारी सुबह भगवान की पूजा करने पहुंचे। उन्होंने पाया कि मंदिरों के मुख्य दरवाजे खुले हैं और देवताओं के सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान गायब हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को बुलाया। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की। उन्होंने पुजारियों और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की। प्रारंभिक जांच से पुलिस को आशंका है कि बदमाश देर रात आये होंगे। मंदिरों के मुख्य दरवाजों के ताले तोड़कर बदमाश लाखों रुपये के आभूषण और अन्य कीमती सामान ले उड़े। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने कहा कि न तो देवताओं और न ही मंदिरों के किसी हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है, वहीं स्थानीय लोगों ने उनके पूजा स्थलों से लूट पर चिंता व्यक्त की है। लोगों ने कहा कि लूट की घटनाओं से श्रद्धालु आहत हुए हैं।