-
कहा- 5-टी के जरिये उतना काम हुआ है जितना पहले कभी नहीं हुआ
भुवनेश्वर। प्रतिपक्ष के नेता जयनारायण मिश्र व कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र द्वारा राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किये जाने के बाद सत्तापक्ष के विधायक अरुण साहु ने विपक्ष पर जम कर निशाना साधा। साहु ने कहा कि 5-टी एक बेहतरीन कॉनसेप्ट है। इससे विपक्ष के नेता प्रभावित हो चुके हैं। 5-टी द्वारा क्या विकास हुआ है, वे अपने इलाके में जाकर देखें। मैं उन्हें खुले तर्क-वितर्क के लिए आह्वान करता हूं। यदि इससे उनके इलाके में काम नहीं हुआ होगा, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
