भुवनेश्वर – भुवनेश्वर व संयुक्त अरब अमिरात के रास-अल-खइमा के बीच सीधी विमान सेवा शुरु किया जाए। इस विमान सेवा के शुरु करने से ओडिशा के जो लोग खाड़ी के देशों में काम करते हैं, उन्हें लाभ होगा। इस विषय पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी व्यक्तिगत रुप से हस्तक्षेप करें। केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिख कर उपरोक्त अनुरोध किया है। इस पत्र में प्रधान ने कहा है कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रुप में मान्यता मिलने के बाद से ही 2015 से यहां पर विदेशी पर्यटक व एनआरआई लोगों संख्या बढ़ी है। ओडिशा से यूएई के बीच सीधी विमान सेवा शुरु करने के लिए ओडिशा के एनआरआई व खाड़ी के देशों में कार्य करने वाले लोगों की मांग काफी दिनों से रही है। इस सेवा को शुरु करने से विशेष तौर पर आबुधाबी, दुबई, सारजाह, रियाद, बहारिन व अन्य इलाकों में काम करने वाले ओडिशा के लोगों को इससे लाभ मिल सकता है। उन्होंने इस पत्र में कहा है कि उनके पास जानकारी है कि रास- अल-खईमा में नया विमान सेवा के लिए स्पाइस जेट व यूएई के बीच एमओय़ु पर हस्ताक्षर हुआ है। इस लिए इस बारे में स्पाइस जेट को सिफारिश करने के लिए पुरी मदद करें, ताकि भुवनेश्वर से सेवा शुरु किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरु किये जाने से भारत व यूएई के बीच संबंध और अच्छे होंगे तथा व्यवसाय को बढाने में भी सहायता मिलेगी।
Home / Odisha / भुवनेश्वर व यूएई के रास-अल-खइमा के बीच सीधी विमान सेवा के लिए धर्मेन्द्र ने लिखा पत्र
Check Also
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना
भुवनेश्वर में सीजन में पहली बार पारा 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिरा 27 से …