-
ब्रह्मपुर में एआईटीसी का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर में ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल की राष्ट्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक तथा सम्मेलन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज गोपाल पाढ़ी के नेतृत्व में यह सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान बंद रेल रियायत को फिर से शुरू करने की मांग केंद्र सरकार से की गई। बताया जाता है कि रेल रियायत बंद करने से देशभर के कलाकार तकलीफ में हैं। इस मुद्दे को लेकर खूब चर्चा हुई। इस मामले में एआईटीसी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहरा, दोनों उपाध्यक्ष मोहम्मद निजाम और राज गोपाल पाढ़ी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील दत्त बिस्वकर्मा ने तुरंत रेल रियायत शुरू करने की मांग की। इस दौरान ब्रह्मपुर के कलाकारों के साथ-साथ बहुत संख्या में लोककला के कलाकारों ने सड़क पर रंगयात्रा करते कलाओं को पेश किया। शांति, मैत्री ओर भाईचारा का संदेश देते हुए सैकड़ों कालाकारों ने इस रंगयात्रा में हिस्सा लिया। अंतिम दिन मेजर रमा रमन पाढ़ी ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय समिति की जबरदस्त सफलता के लिए बधाई दी। वरिष्ठ कवि और साहित्यकार इं जामीनी कांत दास कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में अनिल पात्र, संन्यासी महाराणा, भवानी संकर मिश्र, अशोक कर, बालराम दास प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। रामचंद्र सामल ने अध्यक्षता की। दूसरे दिन राजेंद्र पाढ़ी, बबिता स्वाईं, वी साहू, संजय सतपथी के साथ ब्रह्मपुरर के भी कुछ रंगकर्मी भी शामिल हुए।