-
कहा-पार्टी में क्यों छोडूं, पार्टी से प्यार है, गलतियों को सुधारने का कर रहा हूं प्रयास
भुवनेश्वर। बीजद में रह कर मुझे गर्व अनुभव होता है। मैं पार्टी नहीं छोडूंगा। बीजद में जो लोग हैं, क्या वे कांग्रेस से नहीं आये हैं। क्या उन्होंने पार्टी नहीं बदली है। खंडापड़ा से विधायक तथा संपादक सौम्यरंजन पटनायक ने ये बातें कहीं। वह मंत्री प्रताप केसरी देव के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह बीजद में हैं तथा बीजद को प्यार करते हैं। बीजद की त्रुटियों को सुधारने का दायित्व भी उनके पास है। इसलिए मैं पार्टी नहीं छोड़ूंगा। उनके पास निलंबन करने का अधिकार है। वे ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें कहा जा रहा है कि यदि कुछ असंतोष है, तो पार्टी के फोरम पर बात करें, लेकिन पार्टी का फोरम कहां है। मुख्यमंत्री कार्यालय (थर्ड फ्लोर) पर क्या फोरम है। सरकार से वेतन लेने वाले सचिव पार्टी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। यदि किसी अधिकारी की राजनीति करने की इच्छा है, तो उन्हें इस्तीफा देकर राजनीति मे आना चाहिए। इसमें किसी को आपत्ति नहीं है।