Home / Odisha / ओडिशा में लोकतंत्र को उलट दिया गया – भाजपा

ओडिशा में लोकतंत्र को उलट दिया गया – भाजपा

  • 5-टी सचिव और हिंसा को लेकर बीजद सरकार पर साधा निशाना

भुवनेश्वर। ओडिशा में 5-टी सचिव वीके पांडियन की कथित राजनीतिक दौरों और कथित हिंसा को लेकर बीजू जनता दल के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज गुरुवार को कहा कि राज्य में लोकतंत्र को उलट दिया गया है।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता मनोज महापात्र ने कहा कि मुख्यमंत्री कभी भी शिकायत कक्ष में नहीं आते हैं, बल्कि उनके निजी सचिव शिकायत निवारण की आड़ में हर जगह हेलीकॉप्टर से घूमते हैं। इससे राज्य के खजाने पर पहले ही 300 करोड़ रुपये का बोझ पड़ चुका है। इसीलिए मैं कहता हूं कि हमारे राज्य में लोकतंत्र उल्टा हो गया है।

महापात्र ने ओडिशा में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि राज्य पर कौन शासन करता है। जबकि मुख्यमंत्री को कुछ भी पता नहीं है, 5-टी टी-शर्ट पहने बीजद के गुंडे राजनीतिक रैलियों पर हमला कर रहे हैं।

यहां उल्लेखनीय है कि’ 5-टी छपी टी-शर्ट पहनने वाले उपद्रवियों ने कथित तौर पर कांग्रेस के सदस्यों पर हमला करने की धमकी दी थी, जब पार्टी मंगलवार को 5.टी सचिव की जाजपुर यात्रा का विरोध कर रही थी।

भाजपा के जाजपुर जिला अध्यक्ष गौतम राय ने कहा कि आरोप है कि 5-टी टी-शर्ट पहने बीजद की गुंडा वाहिनी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया। हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं। ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ दल द्वारा सभी तरीकों का उपयोग करके आतंक फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

राय ने आगे आरोप लगाया कि न केवल जाजपुर में, बल्कि पूरे ओडिशा में लोगों ने बीजद का दोहरा चेहरा देखा है, जो एक तरफ अहिंसा की बात करता है और दूसरी तरफ हिंसा फैला रहा है। हालांकि इस संबंध में सत्तारूढ़ बीजद की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिली थी।

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *