-
भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, संबलपुर और केंदुझर में प्रमुख स्थानों पर ई-बस सेवा भी होगी शुरू
केंदुझर। बहुत जल्द केंदुझर जिले में मो-बस सेवा शुरू होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में विकास आयुक्त अनु गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित राजधानी क्षेत्र शहरी परिवहन (सीआरयूटी) की 44वीं बोर्ड बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। यह पहल केंदुझर जिले के निवासियों के लिए सुविधाजनक और सस्ती सार्वजनिक परिवहन प्रणाली लाएगी।
सीआरयूटी ने पीएम ई-बस सेवा योजना के अनुसार, भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, संबलपुर और केंदुझर में प्रमुख स्थानों पर ई-बस सेवा शुरू करने की भी योजना बनाई है।
कटक के नराज में एक आधुनिक बस डिपो और गडकना में एक समर्पित ईवी डिपो और राज्य की राजधानी के पोखरीपुट में अत्याधुनिक बस डिपो बनाने का भी निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, सीआरयूटी यहां राजधानी शहर के घटिकिया में ओडी टर्मिनल पर एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा और गंजाम में छत्रपुर, गोपालपुर और हल्दीपदर और संबलपुर में मोदीपड़ा और आइंठापल्ली में रणनीतिक स्थानों पर ओडी टर्मिनल स्थापित करेगा।
एक अधिकारी ने कहा कि भुवनेश्वर में मास्टर कैंटीन में मौजूदा बस टर्मिनल के नवीनीकरण और सुधार के लिए भी धन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि सीआरयूटी के कर्मचारियों के लिए आभासी प्रशिक्षण और सभी परिचालन क्षेत्र में क्षमता निर्माण की सुविधा के लिए जल्द ही पाटिया और भगवानपुर डिपो में आधुनिक कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा होगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
