-
संबित पात्र व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिलिका के लोगों ने दिया धन्यवाद
भुवनेश्वर। प्रशांती एक्सप्रेस अब कालूपड़ाघाट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। भाजपा प्रवक्ता डा संबित पात्र द्वारा इस संबंध में किये गये अनुरोध को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने स्वीकार किया है। इस निर्णय से चिलिका विधानसभा क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। यह सूचना मिलने पर चिलिका के लोगों ने डा संबित पात्र व केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिलिका विधानसभा क्षेत्र के टांगी, कलकलेश्वर, बड़पारी, चंडेश्वर, सोरण, करिपड़ा, मानसिंहपुवर पंचायत के लोग कालूपड़ाघाट रेलवे स्टेशन पर निर्भर करते हैं। लेकिन राज्यराणी एक्सप्रेस व प्रशांती एक्सप्रेस ट्रेन इस स्टेशन पर नहीं रुकती थी। इस कारण इन पंचायतों के लोगों को पुरी, खुर्दा रोड या फिर भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता था। ग्रामीणों ने इस बारे में जानकारी मिलने के बाद पात्र ने लोगों की इस मांग को केन्द्रीय रेल मंत्री के समक्ष रखी थी। पहले चरण में मार्च माह में राज्यराणी एक्सप्रेस का इस स्टेशन पर रुकना प्रारंभ हो गया था। बाद में अब प्रशांती एक्सप्रेस भी इस स्टेशन पर रुकने के कारण यहां के लोगों में खुशी है। इन पंचायतों के लोगों ने दोनों का आभार व्यक्त किया है।