भुवनेश्वर। डांस बार में नाबालिगल लड़कियों को कर्मचारी के रुप में रखने पर अब बार मालिकों पर कार्रवाई होगी। आवकारी विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है। भुवनेश्वर के एक बार में कार्यरत शुभलक्ष्मी की आत्महत्या के मामले के बाद आवकारी विभाग हरकत में आया है।
आवकारी विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राजधानी में कुल 18 डांस बारों में जांच की जाएगी। 18 बारों में कुल 216 महिला कर्मचारी कार्यरत हैं। इसमें से 21 साल से कम उम्र की लड़की होने पर कार्रवाई होगी। इस कार्य के लिए आवकारी विभाग ने विशेष स्क्वार्ड का गठन किया है।