भुवनेश्वर। ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोलर टेक्नो अलायंस (एसटीए) क्रिप्टो कारोबार के मास्टरमाइंड गुरतेज सिंह सिद्धू और उसके सहयोगी ओडिशा के निरोद दास को 2 दिन की रिमांड पर लिया है। मंगलवार को विशेष ओपीआईडी अदालत ने रिमांड को मंजूरी दे दी। एसटीए क्रिप्टो करेंसी के भारत प्रमुख सिद्धू को ईओडब्ल्यू ने राजस्थान के श्री गंगानगर से गिरफ्तार किया था। इस मामले में ओडिशा प्रमुख तथा भद्रक के निरोद दास भी गिरफ्तार किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां ईओडब्ल्यू की ओर से दी गई है। बताया गया है कि रिमांड के दौरान इनसे पूछताछ कर ईओडब्ल्यू देश के अब तक सबसे बड़े घोटाले की तह तक पहुंचने की कोशिश करेगी और हर कड़ी को बेपर्दा करेगी। ईओडब्ल्यू ने इस कंपनी के अकाउंट को फ्रीज कर दिया है, जिसमें देशभर से लगभग एक हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …