-
युवा किसानों को सिंचाई की सुविधा लेकर स्वाबलंबी होने के लिए दी सलाह
भुवनेश्वर। राज्य की जल संपदा, वाणिज्य व परिवहन मंत्री श्रीमती टुकुनी साहू ने आज कटक के प्रतापनगरी में स्थितक जल व भू परिचालन प्रतिष्ठान (वालमी) का अचानक दौरा किया। श्रीमती साहू ने विभिन्न प्रशिक्षण कक्षा, सम्मेलन कक्ष व प्रशासनिक भवन में जाकर कार्यों का निरीक्षण किया। इसके बाद श्रीमती साहू ने वहां प्रशिक्षण ले रहे रायगड़ा व कोरापुट जिले के पानी पंचायत के सदस्य तथा किसानों से चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने युवा किसानों को सिंचाई की सुविधा लेकर स्वाबलंबी होने के लिया सलाह दी।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
