-
मंत्री रश्मि बेताला, उपाध्यक्ष सुनीता खटेर, संतोष सेठिया और कोषाध्यक्ष सीमा बेताला बनीं
-
2023-25 की नई अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी टीम का शपथ समारोह आयोजित
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
राजधानी भुवनेश्वर तेरापंथ भवन में शनिवार को जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल भुवनेश्वर के सत्र 2023-25 वर्ष का शपथ विधि समारोह बड़े ही उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। महासभा अध्यक्ष मनसुख लाल सेठिया की गरिमामयी उपस्थिति के साथ सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला, युवक परिषद अध्यक्ष रोशन पुगलिया एवं तेरापंथ भवन समिति के अध्यक्ष सुभाष भुरा, टीपीएफ अध्यक्ष विकास सेठिया एवं समाज के वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में नव मनोनीत अध्यक्ष प्रेमलता सेठिया को निवर्तमान अध्यक्ष मधु गीडिया ने शपथ दिलायी। इसके पश्चात नव मनोनित अध्यक्ष प्रेमलता सेठिया ने लगातार द्वितीय कार्यकाल के लिए मनोनीति मंत्री रश्मि बेताला, उपाध्यक्ष सुनीता खटेर, संतोष सेठिया, कोषाध्यक्ष सीमा बेताला, सह मंत्री सोनू गोल्छा, मुक्ता बोथरा, संगठन मंत्री प्रिया बरड़िया, प्रचार मंत्री ममता भंडारी के साथ कन्यामंडल प्रभारी ममता बेताला, संयोजिका मोनिका सुराणा, सह संयोजिका प्रज्ञा बेताला एवं अपनी पूरी कार्यकारिणी का शपथ पाठ करवाया।
नमस्कार महामंत्र एवं प्रेरणा गीत से शुरू हुए इस समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष मधु गीड़िया ने स्वागत वक्तव्य रखा। श्रावक निष्ठा पत्र वाचन सुशीला सेठिया द्वारा किया गया। नव मनोनित अध्यक्ष ने अपने कार्य को पूरी निष्ठा पूर्वक समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर करने का संकल्प लिया। विशाखा बेताला की भक्तिमयी सुमधुर गीत के साथ में सुभाष भुरा, प्रकाश बेताला, रोशन पोगलिया, सभा अध्यक्ष बच्छराज बेताला, पूर्व अध्यक्ष मुन्नी देवी बेताला, पूर्व अध्यक्ष शशि सेठिया, विकास सेठिया, रोशन पुगलिया ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। नवमनोनीत मंत्री रश्मि बेताला ने बताया कि हमारे इस कार्यकाल में हम आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ परिवार प्रबोधन एवं पर्यावरण रक्षा तथा समाचार में नवाचार के कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे। सभा का सफल संचालन ममता बेताला ने किया। कार्यक्रम के अंत में रश्मि बेताला ने धन्यवाद ज्ञापन किया।