-
45 विधायकों में से 32 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले
-
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट में किया गया दावा
-
दो विधायकों पर हत्या के मामले दर्ज
भुवनेश्वर। ओडिशा में सत्तारूढ़ दल बीजू जनता दल के 44 फीसदी विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बात का खुलासा हाल ही में जारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में किया गया है। इसकी रिपोर्ट में विधायकों पर कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। एडीआर के अनुसार, सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के कम से कम 45 विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। बीजद के 45 विधायकों में से 32 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जारी किया गया डेटा साल 2019 के आम चुनावों के दौरान विधायकों द्वारा दिए गए हलफनामों से लिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा के 145 विधायकों में से 64 विधायकों (44%) के खिलाफ आपराधिक मामले हैं और 46 के खिलाफ गंभीर मामले हैं। 46 विधायकों में से दो विधायकों पर हत्या के मामले दर्ज हैं, जबकि 11 विधायकों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं और 12 विधायकों के खिलाफ महिलाओं पर अत्याचार के मामले दर्ज हैं।
एडीआर रिपोर्ट में कहा गया है कि ओडिशा में एक विधायक पर बलात्कार का आरोप है।
जहां तक राष्ट्रीय आंकड़ों की बात है, तो 1777 (44%) विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। राज्य विधानसभाओं के 1136 (28%) विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि से संबंधित मामले शामिल हैं।
केरल शीर्ष पर
केरल में आपराधिक मामलों वाले विधायकों का प्रतिशत सबसे अधिक दर्ज किया गया। केरल के 135 विधायकों में से 95 (70%), बिहार के 242 विधायकों में से 161 (67%), दिल्ली के 70 विधायकों में से 44 (63%), महाराष्ट्र के 284 विधायकों में से 175 (62%), तेलंगाना के 118 विधायकों में से 72 (61%) और तमिलनाडु के 224 विधायकों में से 134 (60%) ने अपने शपथपत्रों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
देश में 47 विधायकों पर हत्या के मामले
देश में 47 विधायकों ने हत्या (भारतीय दंड संहिता धारा-302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं और 181 विधायकों ने हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) के मामले घोषित किए हैं। इसी तरह, 114 विधायकों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है। 114 विधायकों में से 14 विधायकों ने बलात्कार (आईपीसी धारा-376) से संबंधित मामलों की घोषणा की है।
Posted by: Desk, Indo Asian Times