पुरी। विश्वविख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 500 स्टील के कटोरे लगाकर चंद्रयान-3 की रेत कला बनाकर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मिशन से जुड़े से वैज्ञानिकों ले लिए इस कलाकृति में विजयी भव लिखा है। पटनायक ने 15 टन रेत का उपयोग करके चंद्रयान-3 की 22 फीट लंबी रेत कला बनाई है। उनके रेत कला विद्यालय के छात्रों ने मूर्तिकला बनाने में उनका साथ दिया।
Check Also
मुख्यमंत्री ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित की
भुवनेश्वर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने …