पुरी। विश्वविख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 500 स्टील के कटोरे लगाकर चंद्रयान-3 की रेत कला बनाकर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मिशन से जुड़े से वैज्ञानिकों ले लिए इस कलाकृति में विजयी भव लिखा है। पटनायक ने 15 टन रेत का उपयोग करके चंद्रयान-3 की 22 फीट लंबी रेत कला बनाई है। उनके रेत कला विद्यालय के छात्रों ने मूर्तिकला बनाने में उनका साथ दिया।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …