- कहा- पिछले पराजयों से हम ले रहे हैं सीख
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कैसे जीत हासिल करेगी इसके लिए असम की राजधानी गुवाहाटी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मंथन चल रहा है। इस विजय को लेकर ब्लूप्रिंट भी वहां तैयार हो रही है। विपक्ष के मुख्य सचेतक मोहन माझी ने पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि गौहाटी की बैठक के बाद इस बारे में साफ तस्बीर मिलेगी। उन्होनें कहा कि भाजपा के फोकस में ओडिशा काफी पहले से रहा है। आगामी दिनों में यहां सरकार बना कर डबल इंजीन की सरकार की स्थापना कैसे होगी, इसको लेकर योजना बनायी जा रही है।
उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा को सफलता नहीं मिली थी। लेकिन जो विफल होता है उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है। इस कारण विफलताओं से पार्टी ने सिखा है। उन्होंने कहा कि 2019 में भाजपा को विफलता मिली थी लेकिन पार्टी के वोट प्रतिशत में जबरदस्त बढोत्तरी हुई थी।
उन्होंने कहा कि भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व भी ओडिशा को लेकर काफी गंभीर है। प्रदेश नेतृत्व भी जोरदार तैयारी में लगी हुई है।