-
क्रशर इकाइयां सड़कों और मिट्टी को नष्ट करने के अलावा क्षेत्र में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बताया

इण्डो एशियन टाइम्स, रायगड़ा।
ओडिशा के रायगड़ा जिले में माओवादियों ने शुक्रवार को नौ वाहनों को आग के हवाले कर दिया। यह घटना रायगड़ा जिले के मुनिगुड़ा थाना अंतर्गत देवकुपाली इलाके के पास एक क्रशर इकाई में हुई। माओवादियों ने यहां संपत्ति को तोड़फोड़ करके नुकसान पहुंचाया है। बताया जाता है कि कुछ महिला कैडरों सहित 10 से अधिक सशस्त्र माओवादियों ने क्रशर इकाई में धावा बोल दिया और बाद में दो पोकलेन मशीनों, पांच हाइवा और दो लोडर को आग लगा दी।
उग्रवादियों ने जाते समय पोस्टर छोड़े हैं, जिनमें उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने विनाश किया है। क्रशर इकाइयां सड़कों और मिट्टी को नष्ट करने के अलावा क्षेत्र में प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हैं।
माओवादियों ने क्रशर इकाई पर मजदूरों का शोषण करने का भी आरोप लगाया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगी तो अन्य क्रशर इकाई मालिकों को भी इसी तरह के परिणाम भुगतने होंगे। इस बीच, माओवादियों द्वारा किये गये नुकसान के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
Posted by: Desk, Indo Asian Times
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
