-
तीन सप्ताह में तीन हुए मगरमच्छ के हमले के शिकार
इण्डो एशियन टाइम्स, केंद्रापड़ा।
ओडिशा में केंद्रापड़ा जिले में 16 दिनों में मगरमच्छ के हमले के कारण तीसरी मौत की सूचना मिली है। इस बार जिले के घाघराडीहा गांव में गुरुवार को एक बुजुर्ग मगरमच्छ के हमले का शिकार हो गया। मृतक की पहचान गंगाधर तराई के रूप में की गई है। सूत्रों के अनुसार, तराई आज सुबह शौच के लिए ब्राह्मणी नदी के किनारे गए थे, तभी एक मगरमच्छ उसे नदी में खींच ले गया और वह लापता हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर अग्निशमन सेवा के कर्मी गांव पहुंचे और सघन तलाशी अभियान चलाया। घंटों चले सर्च ऑपरेशन के बाद तराई का शव नदी से बाहर निकाला गया। एक प्रत्यक्षदर्शी प्रताप माझी ने कहा कि जब वह पानी के अंदर गए, तो उस पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। उसकी चीख सुनकर मैं नदी किनारे पहुंचा। लेकिन, जब तक मैं वहां पहुंचा तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पूर्व विधायक गणेश्वर बेहरा ने कहा कि मगरमच्छ के हमले ने तीन सप्ताह में तीन लोगों की जान ले ली है। राजनगर में एक महिला की मौत हो गई, नीमापुर में एक नाबालिग की जान चली गई और अब घाघराडीहा में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, लेकिन वन विभाग के अधिकारी ऐसे निष्क्रिय बैठे हैं जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं है।
नीमपुर गांव के कक्षा 5 के छात्र आशुतोष आचार्य को 14 जून को एक मगरमच्छ ने कथित तौर पर खींच लिया और मार डाला। इसी तरह 21 जून को जिले के राजनगर ब्लॉक के हटियागाड़ी गांव की सीता दास नामक एक महिला भी इसी तरह के हमले का शिकार हो गई थी।
Posted by: Desk, Indo Asian Times