इण्डो एशियन टाइम्स, बालेश्वर।
टीपीएनओडीएल की तरफ से उतर ओडिशा के कार्यरत सभी कार्यालयों में इस महीने की 26 तारीख से जुलाई 2 तारीख़ तक राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। “विद्युत सुरक्षा, कोई समझौता नहीं, जानकारी का परिचय दो” के ऊपर आधारित राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह का मुख्य लक्ष्य सुरक्षा एवं विद्युत संबंधित हादसों को शून्य रखना है। इस क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी एवं विभिन्न व्यवसाय एसोसिएशन समेत सभी कर्मचारियों को सुरक्षा के ऊपर जागरूकता करवाने के साथ-साथ विभिन्न समय में सुरक्षा कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण करवाना है।
सुरक्षा को जीवनशैली में एवं सुरक्षा अभ्यास को कार्य संस्कृति में जरुरी अंग में परिणत करने के लिए कर्मचारियों की प्रतिबद्धता को इस सप्ताह के जरिये पालन किया जा रहा है। कंपनी से जुड़े सभी लोगों को इस कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है।
चौथे राष्ट्रीय विद्युत सुरक्षा सप्ताह में टीपीएनओडीएल की तरफ से कंपनी के कर्मचारी एवं उनके परिवार के लिए आंचलिक भाषा एवं हिन्दी ओर अंग्रेजी भाषा में सुरक्षा किट, प्रतियोगिता, सुरक्षा पोस्टर प्रतियोगिता, सुरक्षा स्लोगन, कविता प्रतियोगिता, ई-क्विज सहित आम लोगों में जागरुकता फैलाई जा रही है।