
इण्डो एशियन टाइम्स, भुवनेश्वर।
राज्य सरकार के नवरंगपुर के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रशांत राउत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से हटा दिया है। राज्य सरकार ने उन्हें कंपल्सरी रिटायरमेंट दे दिया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलैंस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देश के अनुसार उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
उल्लेखनीय है कि गत 24 जून को आय से अधिक संपत्ति के मामले में नवरंगपुर के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार राउत को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया था। विजिलेंस एसपी एम राधाकृष्णन ने बताया था कि उन्होंने अपने आय से पांच सौ प्रतिशत की अधिक की संपत्ति अर्जित की है। विजिलेंस विभाग द्वारा जो जानकारी दी गई थी, उसके प्रशांत राउत से कुल 5 करोड 21 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला था, जोकि उनके आय से 506 प्रतिशत अधिक है। विजिलेंस द्वारा छापेमारी में उनके यहां से तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकद राशि बरामद की गई थी। उनके भुवनेश्वर के कानन विहार इलाके में एक बहुमंजिला भवन, कटक व भुवनेश्वर के प्रमुख इलाके में चार महंगे प्लाट व उमरकोट में उनका एक बेनामी संपत्ति होने के बारे में जानकारी मिली थी। उन्होंने दोनों बच्चों के पढ़ाई में 87 लाख रुपये की राशि खर्च करने की बात सामने आयी थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
