-
मौज मस्ती के लिए निकले युवकों को खानी पड़ी हवालात की हवा
संबलपुर। लाकडाउन की शर्तावली का उल्लंघन करनेवाले दो कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। धनुपाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कारोबारियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत अपराध कायम किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि लाकडाउन के तहत जरूरी सामग्रियों की दुकानों को छोडक़र अन्य सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का परामर्श दिया गया है। धनुपाली में किन्तु दो कारोबारियों ने जिला प्रशासन के हिदायतों की अनदेखी कर अपना दुकान खोल रखा था। प्र्शासनिक अधिकारियों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने उन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ किया।
इधर, लाकडाउन के दौरान शहर में मौज मस्ती कर रहे चार युवकों को हवालात की हवा खानी पड़ी है। धनुपाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चारों युवक दो मोटरसायकिल में सवार थे। लाकडाउन के दौरान किसी को भी शहर में विचरण की अनुमति नहीं है। सिर्फ जरूरी समान खरीदने निकले लोगों को ही इजाजत है। धनुपाली पुलिस ने उन चारों युवकों के खिलाफ अपराध कायम किया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।