भुवनेश्वर। बालेश्वर जिले में जलेश्वर पुलिस ने राजपुर गांव में छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को धर-दबोचा है। बताया है कि इनकी आयु लगभग 21 साल और 32 साल है। दो लोगों द्वारा ब्राउन शुगर की तस्करी और परिवहन को लेकर मिली एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें धर-दबोचा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 26 लाख रुपये की 260 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोबाइल फोन, एक दोपहिया वाहन और 31,125 रुपये की नकदी सहित अन्य सामान भी जब्त किया।
पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी जालेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के राजपुर गांव का रहने वाला है, जबकि दूसरा बालेश्वर जिले के सहदेवखूंटा थाना क्षेत्र के अरदबाजार गांव का रहने वाला है।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर का दाहिना हाथ बताया जा रहा है। दो महीने की मशक्कत के बाद पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
