-
पूछा- कांग्रेस के शासनकाल में कितना बढ़ा था न्यूनतम समर्थन मूल्य
भुवनेश्वर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा प्रति क्विंटल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 143 रुपये की बढोत्तरी के निर्णय को कांग्रेस व बीजद द्वारा अपर्याप्त बताये जाने पर भाजपा विधायक कुसुम टेटे ने कडी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।उन्होंने सवाल किया कि विपक्षिय़ों को इस बात का जवाब देने चाहिए कि कांग्रेस के शासनकाल में धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कितना बढाया गया था। कांग्रेस सरकार बिल्कुल भी किसानों को उसने उपज का सही मूल्य प्रदान नहीं कर रही थी, लेकिन मोदी सरकार के शासन में आने के बाद लगातार धान के समर्थन मूल्य बढा रही है।
उन्होंने कहा कि बीजद यदि किसानों को और अधिक सहायता देना चाहती है तो वे किसानों को प्रति क्विंटल दो सौ रुपये बोनस प्रदान करे।
उन्होंने कहा कि राज्य में किसानों से धान नहीं खरीद की जा रही है। इसका समाधान राज्य सरकार नहीं कर रही है। बार बार मांग कियेजाने के बाद भी स्थिति जस की तस है।
उन्होंने का कि केन्द्र सरकार लगातार धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा रही है और आगे भी बढ़ाती रहेगी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
