-
भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने दिया धरना
-
मेयर पर तानाशाही और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया
कटक। कटक नगर निगम (सीएमसी) की 12वीं परिषद की बैठक के दौरान आज बुधवार को तनाव व्याप्त हो गया। भाजपा, कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजद के पार्षदों के बीच आमने-सामने की स्थिति बन गई। बैठक के दौरान ही कांग्रेस के पार्षदों के एक समूह धरने पर बैठ गया।
उन्होंने मेयर पर तानाशाही और बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार सहित अन्य मुद्दों के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। इसके तुरंत बाद भाजपा के पार्षद कांग्रेसों के साथ शामिल हो गए और सीएमसी परिषद की बैठक के दौरान धरना प्रदर्शन किया।
विपक्षी पार्षदों के द्वारा किए गए हंगामे के बाद मेयर और सीएमसी आयुक्त के बहिर्गमन के बाद परिषद की बैठक बाधित हो गई।
वार्ड नंबर 50 से कथित कांग्रेस पार्षद संतोष भोला ने कहा कि जिस तरह से परिषद काम कर रही है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया, लेकिन पार्षद होने के नाते मुझे इसकी सूचना नहीं दी गई। भोला ने आरोप लगाया कि मेयर जल्दबाजी में कई प्रस्ताव पारित करके कार्यक्रम स्थल से चले गए।
भोला ने यह आरोप लगाया कि बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और घोषणा की कि आने वाले दिनों में पार्टी के पार्षद मो-वार्ड कार्यक्रम का विरोध करेंगे।
कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुई बारिश में कई घरों को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद प्रभावित लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।