कटक। जिले के आठगढ़ के खुंटुनी थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव के पास महानदी नदी से एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मुंडली ब्रिज से करीब 2 किमी दूर नदी में तैरता शव देखा और पुलिस को सूचना दी। दो दिन पहले भुवनेश्वर के सुंदरपदा इलाके की एक युवती अपने स्कूटर को बैराज पर छोड़ कर लापता हो गई थी। इससे यह संदेह है कि शव लापता युवती का हो सकता है।
पुलिस के मुताबिक, लापता महिला के परिजनों की शिनाख्त होने के बाद ही शव की पहचान स्थापित हो सकती है। महिला के परिजनों ने स्कूटर की पहचान कर ली है और बताया है कि लापता महिला भुवनेश्वर के सुंदरपदा इलाके की एसुर्या परिजा थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में बताया कि वह एक निजी कॉलेज में पढ़ती थी। आठगढ़ पुलिस दमकल विभाग के जवानों के साथ मुंडली पुल के पास लापता महिला की तलाश कर रही थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
