बौध। जिले में चारिचका तहसील कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-57 पर आज बुधवार सुबह एक बस व पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में 11 लोग घायल हो गए।
घायलों को पुरुनाकटक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 40 से अधिक लोगों को ले जा रही यात्री बस विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वैन से टकरा गई। हादसे में ये लोग घायल हो गए। अन्य यात्री बाल-बाल बच गए।
बाद में उन्हें दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। पुरुनाकटक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू की है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
