भुवनेश्वर। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव निकुंज किशोर ने शनिवार को झारसुगुड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये समीक्षा बैठक की। बैठक में चुनाव क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने, समस्त मतदान केन्द्रों में मतदान को लेकर सामग्री पहुंचने, एग्जिट पोल पर रोक, चुनाव से पूर्व व बाद की स्थितियों के लिए तैयारी, स्ट्रांग रुम की सुरक्षा, जरुरी स्वास्थ्य सेवा आदि विषयओं पर विस्तृत रुप से चर्चा की गई।
इस आभासी बैठक में चुनाव के लिए पर्य़वेक्षक देवकृष्णा तिवारी, हमीद अख्तर, खर्च पर्यवेक्षक रविराज साहू, झारसुगुड़ा के जिलाधिकारी आबोली एस नरवाणे, आरक्षी अधीक्षक स्मिथ पी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
