-
नवीन पटनायक के 23 सालों के सरकार में ओडिशा के युवाओं का भविष्य अंधकारमय
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार राज्य में युवाओं को रोजगार देने के मामले में पूर्ण रुप से विफल रही है। इपीएफओ की नवीनतम रिपोर्ट में राज्य में रोजगार की स्थिति कितनी खराब है, यह स्पष्ट कर दिया है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता सत्यव्रत पंडा ने यहां एक पत्रकार सम्मेलन में ये बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि इस नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी 2023 में महाराष्ट्र में 2,91,818, तमिलनाडु में 1,66,491, गुजरात में 1,14,270 हरियाणा में 1, 12600 कर्नाटक में 1,32,152 युवाओं को रोजगार मिला है, लेकिन ओडिशा में केवल 17,459 युवाओं को रोजगार मिला है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की किस रोजगार नीति के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है, सरकार उस पर स्पष्टीकरण दे।
उन्होंने कहा कि जनवरी की तुलना में फरवरी माह में पूरे देश में रोजगार 6.94 प्रतिशत बढ़ी है, लेकिन ओडिशा में यह 13.65 प्रतिशत कम हुई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। नवीन पटनायक के 23 सालों के सरकार में ओडिशा के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
