-
सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,926 हुई
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 502 नए पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। यह जानकारी आज यहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है। ओडिशा में शनिवार और रविवार को लगातार दो दिनों तक 400 से अधिक कोविद-19 के मामले दर्ज किए थे। राज्य में गुरुवार को 387 नए मामले दर्ज किए और शुक्रवार को 431 कोविद-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इस साल पहली बार ऐसा है, जब कोरोना के 502 नए मामलों का पता चला है। इसके साथ ही ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,926 हो गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में 6,616 नमूनों की जांच की गई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
