-
कहा-दोनों के बीच झगड़े के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना में घर मिलने में हो रही है देरी
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास मिलने में देरी होने के संबंध में कांग्रेस ने भाजपा और बीजद पर हमला बोलते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा विधायक तारा प्रसाद वाहिनीपति ने इस मामले में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि गत तीन सालों से लोग पक्के घरों की चाह रखने वाले लोग अब चिंता में पड़ गये हैं। यूपीए सरकार के समय राज्य सरकार जितना घर मांगती थी, उतना मिलता था, लेकिन अब बीजद व भाजपा के लड़ाई के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। राज्य सरकार तुरंत लोगों को आवास प्रदान करे।
महानदी जल विवाद के संबंध में एक प्रश्न के उत्तर में वाहिनीपति ने कहा कि इस मामले को लेकर राज्य सरकार गंभीर नहीं है। महानदी मामले को लेकर ट्रिब्यूनल को गठन हुए पांच साल हो गये हैं, लेकिन सरकार को अब होश आ रहा है। ट्रिब्यूनल के समक्ष सही रूप से तर्क नहीं रख पा रही है।
झारसुगुडा उपचुनाव को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वाहिनीपति ने कहा कि वहां बीजद के लिए सहानुभूति का माहौल नहीं है। पूर्व विधायक वीरेन्द्र पाण्डेय को लोग याद कर रहे हैं। उनके बेटे तरुण पाण्डेय स्थानीय युवा हैं। शेष सभी प्रत्याशी बाहरी हैं। इस कारण लोग अब झारसुगुड़ा की मिट्टी के युवा को वोट देंगे।