भुवनेश्वर। उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य आज से प्रारंभ हुआ। यह प्रक्रिया दो चरणों में चलेगी। पहले चरण में के मूल्यांकन की प्रक्रिया में 15 हजार अध्यापक व अध्यापिका शामिल होंगे।
विज्ञान व वाणिज्य विभाग के विषयों में मूल्यांकन को लेकर 39 केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह कला व वोकेशनल कोर्स के कापियों के मूल्यांकन लिए 65 केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन केंद्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। मूल्यांकन कार्य करने वाले अध्यापकों को निर्धारित समय पर केंद्र में पहुंचने के लिए कहा गया है। प्रतिदिन के काम ना खत्म होने तक वह केंद्र नहीं छोड़ सकते। मूल्यांकन कार्य में लगे अध्यापकों का आने व जाने का समय एक रजिस्टर में रिकॉर्ड किया जा रहा है। मूल्यांकन केंद्र व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।