
टिटिलागढ़। स्थानीय ठेकेदारपड़ा राधा-कृष्ण मंदिर कमेटी की ओर से अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। सभापति प्रकाश चंद्र अग्रवाल, उपसभापति सजन कमानी, सचिव मोहन लाल गुप्ता, सहसचिव आनंद खेतान, कोषाध्यक्ष अमरनाथ सिंगल के नेतृत्व में इसका आयोजन हुआ। अग्रवाल ने बताया कि नगर के बहुत भक्तों के साथ विभिन्न सामाजिक सगठनों के पद अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर राम चरित्र मानस रामायण का पाठ अनुष्ठान में भाग लिया।

पाठ राम नवमी प्रातः काल पूजा, पूस्प श्रृंगार श्री राम, माता जानकी, प्रभु लक्ष्मण प्रतिमा और पुस्प माल्यार्पण, आरती तथा नाना प्रकार के फल, मिष्ठान भोग लगाकर राम चरित्र पाठ ठीक सुबह 7 बजे आरंभ हुई और दशमी दो परहर संपन्न हुई। इसके बाद 56 प्रकार का भोग चढ़ा। लोगो में बहुत ही उत्साह और भक्ति मय सागर का संगम देखा गया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
