-
गर्मी को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया निर्देश
-
हीट-वेव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को समय में बदलाव करने का मिला अधिकार
भुवनेश्वर। आने वाले दिनों में भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल एवं जनशिक्षा विभाग ने ओडिशा के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 अप्रैल से सभी स्कूलों में सुबह की कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी किया है। निर्देश के अनुसार कक्षाएं सुबह 7 बजे से शुरू होकर 11.30 बजे तक चलेंगी। हालांकि, जिला प्रशासन अपने संबंधित क्षेत्र में हीट-वेव की स्थिति के कारण इस निर्धारित समय में बदलाव कर सकता है।
इसके अलावा, संभावित गर्मी की लहर से निपटने के लिए स्कूल अधिकारियों को स्वच्छ पेयजल और अन्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
कक्षा एक से बारहवीं तक के लिए नया शैक्षणिक सत्र तीन अप्रैल से शुरू होगा और आठ अप्रैल तक स्कूलों में नामांकन का काम पूरा हो जाएगा।
स्कूल और जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा कि इस साल 3 अप्रैल से शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। छात्रों का प्रवेश 3 से 8 अप्रैल तक होगा। छात्रों को उनके प्रवेश के तुरंत बाद पाठ्य-पुस्तकें प्रदान करने की उचित व्यवस्था की गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
