भुवनेश्वर। बलांगीर में जाली सर्टिफिकेट मामले को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता नरसिंह मिश्र ने आज विधानसभा में फिर से राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सही जांच हो। आरोपितों के लैपटॉप और टेलीफोन की जांच की जाए। साथ बीजू जनता दल के पूर्व सांसद और विधायक के साथ उनका क्या संबंध है, इस बारे में विस्तृत जांच की जाए।
शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए मिश्र ने कहा कि बलांगीर में जाली प्रमाण पत्र का मामला अब जिले तक सीमित नहीं रह गया है। यह मामला पूरे राज्य में फैल चुका है। बलांगीर में केवल जाली प्रमाणपत्र ही नहीं, ड्रग्स, कफ सिरप व अपराध के मामले में भी काफी बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि इन मामले में सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्व सांसद विधायक की क्या भूमिका है, इस पर भी जांच होनी चाहिए।