-
निविदा प्रक्रिया में अनियमितता के लगे हैं आरोप
-
जांच के लिए दस्तावेज जब्त, फार्मेसी स्टोर मालिकों से हुई पूछताछ
भुवनेश्वर। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में एक निविवाद प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप लगे हैं। इस आरोप की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने गुरुवार देर रात एम्स भुवनेश्वर में औचक छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी की आठ सदस्यीय टीम ने चिकित्सा संस्थान के परिसर में एक फार्मेसी स्टोर पर छापेमारी की। आरोप है कि फार्मेसी स्टोर की टेंडर प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हुई है।
खबर है कि टीम ने सरकार के मानक दिशानिर्देशों के अनुसार अस्पताल में निविदा प्रक्रिया की गई थी या नहीं, यह पता लगाने के लिए छापे के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त की है। इस दौरान खरीदी गई दवाओं के सभी रिकॉर्ड की भी जांच की गई। छापेमारी टीम ने टेंडर प्रक्रिया को लेकर फार्मेसी स्टोर मालिकों से भी पूछताछ की। हालांकि इस मामले में एम्स भुवनेश्वर प्रशासन का कोई पक्ष नहीं मिला था।