बालेश्वर। जिले के जलेश्वर प्रखंड के गहिरबंद गांव में कल देर रात शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, गहिराबंद गांव के दुर्गा मुर्मू कल रात नशे की हालत में घर लौटे और अपनी पत्नी मंजूलता मुर्मू से कहासुनी हो गई। उनके विवाद ने एक बदसूरत मोड़ ले लिया और दुर्गा ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
दुर्गा के हमले से मंजूलता को छुड़ाने के लिए पड़ोसी आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे दुर्गा को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और रायबनिया पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने मंजूलता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्गा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।