-
नवजात की मौत, तीन की हालत गंभीर
बालेश्वर। जिले के चांदीपुर के पास मिर्जापुर में कल शाम एक एलपीजी सिलिंडर में हुए विस्फोट में एक शिशु की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ, जब शेख भल्लू की पत्नी खाना बना रही थी। बताया जाता है कि खाना बनाते समय अचानक एलपीजी सिलिंडर में आग लग गई।
हादसे में भल्लू के नवजात लड़के की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि भल्लू, उसकी पत्नी, उनकी दूसरी बेटी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट की आवाज सुनकर पड़ोसी भल्लू के घर पहुंचे और परिवार को बचाया।
तीनों घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
