-
पहली बार जनता मैदान, जयदेव विहार में आठ मार्च को होगा आयोजित
-
समारोह के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल
भुवनेश्वर। मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के होली बंधुमिलन की तैयारियां जोरों पर जारी है। पहली बार जनता मैदान, जयदेव विहार में आठ मार्च को शाम के समय बड़े पैमाने पर होली बंधु मिलन आयोजित किया जायेगा। इस साल समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल होंगे। यह जानकारी यहां मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने दी। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी सोसाइटी भुवनेश्वर के सभी मारवाड़ी संगठनों के मध्य आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ाने के लिए यह होली बंधुमिलन सबसे बड़ा मौका होता है। वहीं सुभाष अग्रवाल, होली बंधुमिलन कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि आयोजन को पूरी तरह से सफल बनाने में सोसाइटी के सभी सदस्यों तथा सभी घटक संगठनों का पूर्ण सहयोग उन्हें मिल रहा है। सभी के पूर्ण सहयोग से आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां युद्धस्तर पर चल रहीं हैं। मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर के तत्वाधान में लगभग 70 के दशक से ही यह पर्व एक सामूहिक होली बंधु मिलन के रूप में भुवनेश्वर में मनाया जाता रहा है, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा अनेक मंत्री से लेकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल तक सोसाइटी के आमंत्रण को स्वीकार कर मान बढ़ाया है।
होलीबंधु मिलन में मारवाड़ के समस्त प्रवासी पुरुष, मातृ शक्ति, युवाशक्ति और बच्चे सम्मिलित होते हैं। हालांकि विगत 2020,2021 तथा2022 में कोविड वैश्विक महामारी के कारण इस आयोजन को स्थगित कर दिया गया था। कार्यक्रम की पूर्ण सफलता हेतु सुभाष अग्रवाल के चैयरमेनशिप में एक विशेष समिति का गठन किया गया है। समाज के सभी प्रमुख महानुभाव उसमें अपना-अपना योगदान दे रहे हैं। होली बंधु मिलन का कार्यक्रम आगामी 6 मार्च 2023, रात्रि 11.50 बजे पर स्टेशन रोड, राममंदिर, नयापल्ली एवं नीलाद्रि-विहार में होलिका दहन से प्रारंभ होगा। आगामी 8 मार्च को जयदेवविहार जनता मैदान में सायंकाल 5बजे से हाई-टी और 7.30बजे से स्वरुचि रात्रि भोज होगा। होली के दिन सुबह में 9 बजे से ऑर्गेनिक रंगों की होली राजस्थान से आये नर्तकों व नर्तकियों के कालबेलिया, फाग और डफ के साथ खेली जाएगी। रेन-डांस का आयोजन मधुर गीतों के साथ इस होली को और भी मनोरंजक बनाएगा। स्वादिष्ट अल्पाहार की समुचित व्यवस्था भी की गई है। इंडियन आइडल ख्यातिप्राप्त बम्बई से रेणु नागर व सवाई अपने पूरे ग्रुप के साथ मारवाड़ी होली बंधुमिलन में बॉलीवुड हंगामा मचाने आ रहे हैं। इस आयोजन में सुभाष अग्रवाल, एआरएसएस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एवं महेंद्र कुमार गुप्ता, गुप्ता पॉवर एण्ड केबुल्स लिमिटेड का विशेष योगदान है। सोसाइटी के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के पूर्ण सहयोग से यह आयोजन संभव हो पा रहा है जिसमें प्रमुख हैः लक्ष्मण महिपाल, पवन गुप्ता, सुरेंद्र कुमार डालमिया, रमेश अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, रोहित सराफ, होली आयोजन कमेटी के को-चेयरमैन सज्जन सुरेका, चेतन टेकरीवाल, सुभाष भुरा, मनसुख सेठिया, घनश्याम पेरीवाल, लालचंद मोहता, शुभकरण भुरा, नीलम अग्रवाल, नवरतन बोथरा, सुरेश अग्रवाल, शिव अग्रवाल, रामअवतार खेमका, जितेंद्र मोहन गुप्ता, सीए सुरेन्द्र अग्रवाल,साकेत अग्रवाल और सुशील अग्रवाल आदि शामिल हैं।