भुवनेश्वर: चंद्रशेखरपुर स्थित पदमाजा होटल में ट्विन सिटी इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्य रुप से संस्था की डायरी एवं कैलेंडर का विमोचन किया गया. कार्यक्रम से पूर्व मंच का संचालन करते हुए संस्था के कार्यकारिणी सदस्य वसंत विश्वाल ने संस्था के अध्यक्ष अनिल गोयनका, सचिव धीरज पाटोदिया, कोषाध्यक्ष पवन पारीक, उपाध्यक्ष अशोक दास एवं राहुल दूधोरिया को मंच पर बैठाया. तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम के एवं संस्था के बारे में अध्यक्ष अनिल गोयनका ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि ट्विन सिटी इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन के गठन का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा एवं एसोसिएशन से जुड़े व्यवसायियों के हित के लिए काम करना है. मात्र कुछ माह में संस्था ने काफी नाम कमाया है और संस्था के लोकप्रियता को देखते हुए आज के कार्यक्रम में डायरी एवं कैलेंडर का विमोचन किया जा रहा है.
वहीं संस्था के सचिव धीरज पाटोदिया ने बताया कि संस्था निरंतर आगे बढ़ते जा रही है जिसका श्रेय उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने कहा कि व्यवसायियों के हित के लिए संस्था सदैव 24 × 7 घंटा सेवा के लिए तत्पर रहेगी. संस्था के जनसंपर्क अधिकारी शैलेश कुमार वर्मा ने सभी मीडिया बंधुओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से संस्था एक नई ऊंचाई की ओर पहुंच सकती है. इस कार्यक्रम में 1500 डायरी एवं 3500 कैलेंडर का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक ग्रेट व्हाइट इलेक्ट्रिकल एवं सह प्रायोजक प्रभात केबल प्राइवेट लिमिटेड ने अहम भूमिका निभाई. इस कार्यक्रम में ग्रेटव्हाइट इलेक्ट्रिकल के एरिया मैनेजर अशोक कुमार मिश्रा एवं प्रभात केबल के व्यवसायिक संयोजक अवनी प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अशोक दास ने दी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित अग्रवाल, निगमानंद साहू, मानस साहू, मनोज जेना, राम अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, प्रतीक छापाेलिया, विक्रांत गोयनका, लिंगराज महापात्र, एवं नरेश कुमार साहू का सराहनीय योगदान रहा.