-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की राजधानी को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाए रखने की अपील
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम ने राजधानी शहर में एक अनोखा शहरी प्रशासनिक कार्यक्रम भुवनेश्वर फर्स्ट लॉन्च किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए एक वीडियो संदेश में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सभी से शहर को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर बनाए रखने की अपील की है।
भुवनेश्वर फर्स्ट पहल के पीछे की अवधारणा को समझाते हुए बीएमसी के अधिकारियों ने कहा कि यह नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सरकारी एजेंसियों सहित शहर के सभी हितधारकों द्वारा शहर के हित को सबसे पहले रखने के बारे में है। नागरिक निकाय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पेशा, उम्र और आर्थिक या शिक्षा की स्थिति जो भी हो, सभी को भुवनेश्वर को अपनी जन्मभूमि या कर्मभूमि के रूप में गले लगाने की जरूरत है और इसलिए पहल भुवनेश्वर फर्स्ट है। बीएमसी के नेतृत्व वाली यह पहल शहर की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए हर स्तर पर स्वामित्व और भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर है। इस संबंध में “भुवनेश्वर फर्स्ट” की अनूठी पहल नागरिकों सहित सभी हितधारकों को अधिकारियों के साथ जिम्मेदारी साझा करने और शहर की संपत्ति और नागरिक स्थितियों के प्रति नागरिक स्वामित्व की भावना विकसित करने का प्रयास करेगी। बीएमसी की मेयर सुलोचना दास ने कहा कि हॉकी विश्वकप को लेकर राजधानी को सजाया है, लेकिन इसे हमें मैच के बाद ऐसा ही सजाये रखना है। इसमें सबको सहयोग करना चाहिए। वीएमसी आयुक्त विजय अमृत कुलांगे ने कहा कि राजधानी भुवनेश्वर से सभी लोगों को मिलकर राजधानी भुवनेश्वर को देश में नंबर का बना है। यहां सभी लोगों को मिलकर इसकी सफाई, सौंदर्यता को बनाये रखना है।