-
फ्लाइट में हाइड्रोलिक फेल होने की मिली थी सूचना
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर आने वाली एयर विस्तारा की फ्लाइट की दिल्ली से उड़ान भरने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की गई। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली-भुवनेश्वर फ्लाइट में हाइड्रोलिक फेल होने की सूचना मिली थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार, हाइड्रोलिक विफलता के बाद पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया था। बाद में एयर विस्तारा यूके 781 फ्लाइट ने दिल्ली में लैंडिंग की। डीजीसीए के अनुसार, हाइड्रोलिक खराबी के कारण पूर्ण आपात स्थिति घोषित होने के बाद दिल्ली से भुवनेश्वर जाने वाली एयर विस्तारा की उड़ान यूके 781 सुरक्षित रूप से कल दिल्ली में उतारा गया। सभी यात्री सुरक्षित थे। खबरों के अनुसार, डीजीसीए उस पूरी घटना की जांच कर रहा है, जिसके कारण विमान की आपात लैंडिंग हुई।