जाजपुर। जिले में सोमवार रात एक खड़े ट्रक की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तमका थाना क्षेत्र के फुल्झार चौक पर कल रात करीब 10 बजे हुआ। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान महेंद्र टुडू और मन मुर्मू के रूप में हुई है। दोनों कियाझर इलाके के रहने वाले थे।
घायलों को पहले डानगड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां से एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।
		
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				