-
नहीं देनी होगी प्रति किलो एक रुपये की कीमत
-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नये साल का दिया उपहार
भुवनेश्वर। ओडिशा में अब राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफएसएस) के लाभार्थियों को मुफ्त में चावल मिलेगा। इससे पहले इसके लिए एक रुपये प्रति किलो के हिसाब भुगतान करना पड़ता था, लेकिन इसे राज्य सरकार ने खुद वहन करने का फैसला लिया है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नये साल के मौके पर एसएफएसएस के लाभार्थियों को उपहार देते हुए एक वर्ष के लिए मुफ्त में चावल उपलब्ध कराने की घोषणा की है। 23 जनवरी से 23 दिसंबर तक इसका लाभ लाभार्थियों को मिलेगा। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले 5 किलो चावल को लेकर 185 करोड़ रुपये राजकोष से मिलेंगे।
प्रदेश सरकार राज्य खाद्य सुरक्षा योजना नामक इस प्रदेशस्तरीय योजना के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को अक्टूबर 2018 से प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम चावल 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से वितरित कर रही है। अब यह नि:शुल्क होगा।
इन लाभार्थियों को राज्य में मौजूदा कोविद-19 महामारी की स्थिति के पिछले 28 महीनों के दौरान अतिरिक्त चावल और दालें भी प्रदान की गई हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफएसएस) के तहत दो बार प्रत्येक परिवार को 1000 रुपये नकद प्रोत्साहन राशि दी गई।