भुवनेश्वर। बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने अपनी पार्टी की मीडिया टीम का पुनर्गठन किया है। यह जानकारी पार्टी के संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है। बताया जाता है कि मीडिया समन्वयक की जिम्मेदारी लेनिन मोहंती को दी गयी है, जबकि मीडिया सह-समन्वयक मधुस्मिता नायक होंगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ताओं में प्रसन्न आचार्य, पिनाकी मिश्र, शर्मिष्ठा सेठी, सस्मित पात्र, मानस रंजन मंगराज शामिल हैं। प्रवक्ताओं में देवी प्रसाद मिश्र, स्नेहांगिनी छुरिया, चंद्राणी मुर्मू, प्रदीप मांझी, अनुभव पटनायक, लेनिन मोहंती, सुलता देव, संजय बाबू, श्रीमयी मिश्रा, चिन्मय कुमार साहू, हरीश चौधरी, गौतमबुद्ध दास, अमित मल्लिक, तुंबनाथ पंडा, ओम प्रकाश साहू, प्रियव्रत मांझी शामिल हैं। पैनलिस्ट में इप्सिता साहू, मधुस्मिता नायक, सोफिया आलम, महीक्षिता मिश्रा तथा लोरा महापात्र शामिल हैं।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …