-
पार्टी नेता और कार्यकर्ता शुभकामनाएं देने पहुंचे
भुवनेश्वर। अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर जहां चारों और जश्न का माहौल है, वहीं बीजू जनता दल के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को शुभकामनाएं देने के लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। ये नेता व कार्यकर्ता नवीन निवास जाकर अपने नेता को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह राज्य सरकार के मंत्री श्रीमती प्रमिला मलिक, टुकुनी साहू, अतनु सव्यसाची नायक ने नवीन निवास जाकर मुख्य़मंत्री से भेंट की तथा नववर्ष के शुभकामनाएं भी दी। इसके साथ-साथ विधायक देवी प्रसाद मिश्र भी जाकर नवीन पटनायक से मिले। इसी तरह पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी नवीन निवास जाकर मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी।
केवल इतना ही नहीं राज्य सरकार के मंत्रियों व सचिवों के कार्यालयों व सरकारी आवासों में भी आज सुबह से लोग जाकर शुभकामनाएं देते हुए दिखे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
