भुवनेश्वर। ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) द्वारा संचालित प्लस-2 लकी परीक्षाएं आगामी पहली मार्च से होंगी। पहली फरवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी। परिषद द्वारा इस संबंध में विधिवत विज्ञप्ति जारी की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहली मार्च से प्लस-2 विज्ञान के छात्रों की परीक्षा प्रारंभ होगी। इसी तरह दो मार्च से प्लस-2 कला व वाणिज्य की परीक्षाएं शुरु होंगी। 3 मार्च से वोकेशनल स्ट्रीम के बच्चे परीक्षा में बैठेंगे।
प्लस-2 विज्ञान के प्रैक्टिकल परीक्षाएं इससे पूर्व यानी पहली फरवरी से होंगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं दस फरवरी तक चलेंगी।
उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आगामी 15 जनवरी तक परीक्षा केन्द्रों को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी सर्विलेंस में रहेंगी। परीक्षा के समय कोविद गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
