-
कहा- ओडिशा को रेलवे के क्षेत्र में भेदभाव होने की बात करने का साहस अब किसी में नहीं
-
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा को रेलवे के लिए इस साल दिया दस हजार करोड़ रुपये
भुवनेश्वर। केंद्रीय रेल मंत्री ने आज ओडिशा में सत्तारूढ़ पार्टी की भेदभाव वाली राजनीति पर कुठाराघात करते हुए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ओडिशा को रेलवे के क्षेत्र में भेदभाव किये जाने बात पूर्व में काफी हो रही थी, लेकिन नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के बाद ऐसा कहने का साहस अब किसी में नहीं है।
केन्द्रीय रेलवे व सूचना प्रौद्यगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ये बातें भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार के आने से पूर्व ओडिशा को प्रति साल औसतन 700 करोड़ रुपये की राशि रेलवे के विकास के लिए मिल रही थी। इतने पैसे में स्वाभविक रुप से 20 से 30 किमी तक रेलवे लाइन ही बन पाती थी, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद स्थिति पूर्ण रुप से बदली। उन्होंने ओडिशा को रेलवे के विकास के लिए दी जाने वाली राशि को निरंतर बढ़ायी है। आज की स्थिति यह है कि राज्य को दस हजार करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो रही है। कहां ओडिशा को सात सौ करोड़ रुपये मिलते थे और आज कहा दस हजार करोड़ रुपये मिल रहे हैं। इस कारण रेलवे लाइन के निर्माण मे भी तेजी आयी है। अब किसी में यह साहस नहीं है, जो कह सके कि ओडिशा के साथ रेलवे के क्षेत्र में भेदभाव हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की आंतरिक इच्छा है कि ओडिशा का सर्वांगीण विकास हो। उन्होंने कहा कि राजनीति से ऊपर उठकर विकास के कार्य किये जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि केवल इतना ही नहीं, राज्य के 36 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।