-
अरबपति और राजनेता पावेल एंतोव ने पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण को आतंक के रूप में की थी आलोचना
भुवनेश्वर। रायगड़ा में दो रुसी पर्यटकों की मौत और आत्महत्या के मामले की जांच का जिम्मा अपराध शाखा को सौंप दिया गया है। यह जानकारी देते हुए डीजी पुलिस सुनील कुमार बंसल ने आज कहा कि रूसी अरबपति और राजनेता पावेल एंतोव ने रायगड़ा में एक होटल की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण एंटोव के पार्टी सहयोगी व्लादिमीर बुडानोव की मौत के दो दिन बाद यह घटना हुई। आज यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बंसल ने कहा कि इस संबंध में दो अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और अपराध शाखा को जांच करने के लिए कहा गया है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है। बंसल ने कहा कि हम कोलकाता में रूसी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस दोहरी मौत के मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
जन्मदिन मनाने आये थे रुसी नेता
बताया जा रहा है कि 100 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक की संपत्ति के मालिक तथा रूस के निर्वाचित राजनेता पावेल एंतोव अपना जन्मदिन मनाने के लिए आदिवासी बहुल और माओवादी पीड़ित जिले को चुना था। करोड़पति नेता रायगड़ा में छुट्टी पर आये थे।
खिड़की से नीचे गिरे थे
पुलिस के अनुसार, वह कथित तौर पर होटल की तीसरी मंजिल पर की खिड़की से गिरकर मृत पाये गये थे। पावेल एंतोव ने कथित तौर पर पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण को “आतंक” के रूप में आलोचना की थी।
यूनाइटेड रशिया पार्टी के सदस्य थे
पावेल एंतोव पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी के सदस्य थे। कहा जा रहा है कि यह पहला मामला नहीं है, जब किसी पुतिन आलोचक की रहस्यमय तरीके से मौत हुई हो। दावा है कि अकेले 2022 में कम से कम दो दर्जन रूसी अरबपतियों ने एक जैसी घटनाओं का सामना किया है।
एक जैसी घटनाओं के शिकार हुए कई लोग
मीडिया खबरों के अनुसार, गजप्रोम के परिवहन निदेशक लियोनिद शुलमैन; रूसी सुदूर पूर्व और आर्कटिक विकास निगम के सीईओ इगोर नोसोव; व्यवसायी मिखैल वाटफोर्ड; नोवाटेक के पूर्व डिप्टी चेयरमैन सेर्गेय प्रोटोसेन्या; एस्ट्रा शिपिंग के सीईओ तथा गजप्रोम के एक उपठेकेदार यूरी वोरोनोव; लुकोइल के चेयरमैन रविल मगनोव; कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा के प्रधान संपादक व्लादिमीर सुंगोर्किन; एडमिरल्टी शिपयार्ड के महानिदेशक अलेक्जेंडर बुजाकोव और व्लादिमिरस्की स्टैंडआर्ट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और व्लादिमीर विधानसभा के सांसद पावेल एंतोव की मौत एक ही जैसी परिस्थितियों में हुई है।