-
नवीन पटनायक की ओर से मंत्री रोहित पुजारी ने शिवराज को दिया निमंत्रण
भुवनेश्वर। आगामी हाकी विश्वकप के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने देश के सारे मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की ओर से राज्य के मंत्री रोहित पुजारी ने आज भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की और इस दौरान उन्होनें श्री चौहान को नवीन पटनायक का व्यक्तिगत निमंत्रण सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने भारतीय हाकी टीम का टी-शर्ट व अशोक चक्र भी प्रदान किया।
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा उन्हें निमंत्रण दिये जाने के कारण उनका धन्यवाद करने के साथ-साथ विश्व कप के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।