ढेंकानाल। ढेंकानाल टाउन थाना क्षेत्र के कोरियन के पिजुली बागीचा इलाके से पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में शुक्रवार रात को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगुलिया सेठी (30), चंद्रकांत साहू (41), कुना राउल (38) और सुधाकर साहू (54) के रूप में बतायी गयी है। पुलिस ने उनके कब्जे से 54,820 रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन, छह मोटरसाइकिल, ताश, तिरपाल का एक टुकड़ा आदि बरामद किये गये हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें एसडीजेएम कोर्ट भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …