Home / Odisha / आदर्श शिक्षक बंचनिधि प्रतिहारी का 33वां श्राद्ध दिवस,

आदर्श शिक्षक बंचनिधि प्रतिहारी का 33वां श्राद्ध दिवस,

कटक जिले के बांकी प्रखंड के बरपुट ग्राम पंचायत अनुकरणीय शिक्षक संगत बंचनिधि प्रतिहारी का 33वां श्राद्ध दिवस शनिवार 17 दिसंबर 2022 को दोपहर 1:00 बजे “मो विलेज ग्रुप” के प्रयास से महाबेरेना स्कूल प्रांगण में मनाया गया। सभी शिक्षक एवं छात्र, आमंत्रित अतिथि एवं छात्र विद्यालय के प्राचार्य श्री मधुसूदन महापात्र की अध्यक्षता में विद्यालय।भक्तों द्वारा गुरुजी की प्रतिमा पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 1967 में बारपुट सेंटर प्राथमिक विद्यालय के मुख्य शिक्षक के रूप में सेवा करने के बाद, उन्होंने 20 वर्षों तक एक निजी कक्षा (चहली) का निर्माण किया और छात्रों को छात्रों को पढ़ाया। अतिथि अविस्मरणीय है। प्रकाश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता और वृक्ष मित्र हरिबंधु पांडा और क्लस्टर सीआरसीसी प्रफुल्ल कुमार महापात्रा ने गुरुजी के कार्य जीवन और अनुकरणीय व्यक्तित्व की महानता का उदाहरण दिया।वाई कुमार मोहंती ने गुरुजी की शिक्षण शैली और अनुशासन की कुछ झलकियाँ प्रस्तुत कीं। शिक्षक रसिंधु दास, सुवासिनी देवी ने एक आदर्श शिक्षक के गुणों का वर्णन किया। उपस्थित सभी शिक्षकों और छात्रों में संजूलता देवी, बुधेश्वर स्वामी, विजय लक्ष्मी बराल, मिंटी बेहरा, लिप मणिसाग्रही थे। , सविता सेठी, प्रणिता पटनायक, प्रशांत बारिक और गोलप स्वयम ने पूरे सहयोग के साथ श्राद्ध दिवस मनाया।इस दिन बरपुट “मो विलेज ग्रुप” के प्रबंधक और शिक्षक श्री विजय कुमार मोहंती मंच नेसंचालन करते हुए शिक्षिका श्रीमती सुचित्रा मंत्री ने धन्यवाद ज्ञापित किया बरपुट “मेरा गांव समूह” के इस पूजन कार्यक्रम की सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रशंसा की और आभार व्यक्त किया.

Share this news

About desk

Check Also

‘पूर्वोदय मिशन’ में पारादीप बनेगा ‘विकास द्वीप’ 

पारादीप विधानसभा क्षेत्र में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की घोषणा पारादीप। औद्योगिक क्षेत्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *